1-दावे के साथ नहीं कहा जा सकता ताजमहल को किसने डिज़ाइन किया था पर कहा जाता है 37 लोगो ने मिल कर ताजमहल का डिज़ाइन किया था ये 37 वास्तुकार दुनिया से अलग अलग भुलाये गये था 2-ताज महल की नीव बनाते समय ताज के चारों तरफ बहुत से कुएँ खोदे गए इनमें पत्थर के सात सात महोगनी की लकड़ियां डाली गया ये इसको मजबूत बनती है महोगनी की लकडिया में ये ख़ासियत है इनको जितनी नमी मिलती है ये उतनी ही मजबूत रहती है और इन लकड़ियां को नमी यमुना जी के पानी से मिलती है यमुना जी के पानी का स्तर हर साल गिरता जा रहा है इस लिए साल2010 में ताज में दरारें देखी गई 3-1979 में एक भारतीय लेखक ने एक किताब लिखी थी जिसका नाम था Tajmahal The True Story इस किताब में उन्होंने कई तर्क के सात ये दाबा किया था की ताज बने से पहले ये एक शिव मकबरा था और इसका नाम तेजोमहल था साल 2000 में अपनी बात को सिद करने के लिए ताज को खोदने की अर्ज़ी दी जिसको सुप्रीमकोट ने रद कर दिया कुछ लोगो के हिसाब से ताजमहल एक शिव मंदिर नहीं था बल्कि शाहजना ने ही ताज को बनवाया था 4-एक कहानी बहुत प्रसिद्ध है शाहजहाँ यमु...
Life Motivation || Inspirational Quotes || Famous Quotes The objective of this is sharing of information.These are revelations, stories, anecdotes, mysteries, and information meant only for educational purposes.