रहस्यमयी लोग एवं घटनाएँ 1- वलिएंट थॉर - वलिएंट थॉर अमेरिका में आया था 1960 ये आदमी इस लिए खास बन जाता है क्युकी इस आदमी का दावा था की ये शुक्र ग्रह से आया है और ये दावा कोई ऐसा वैसा दावा नहीं था इसने इस बात को साबित भी किया था। जब ये आदमी आया था उसे समय के अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसको मिलने के लिए बुलाया था और इस से मुलाकात भी की थी। अगर इस आदमी की बात की जाए तो इस आदमी का दिमाग लगभग 1200 तक था जबकि इस दुनिया में जो सबसे ज्यादा दिमाग वाला आदमी देखा गया है उसका दिमाग 258 तक ही था। इस आदमी ने कहा था की में शुक्र ग्रह से आया हो वही पर रहता हो और में यहा पर इस लिए आया हो क्युकी यहा पर जो युद्ध चल रहे है में उनको ख़तम करवाने आया हो। ये उस समय की बात है जब अमेरिका और रूस के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था और हालत ऐसे चल रहे थे की उन दोनों के बीच में परमाणु युद्ध न हो जाए वो कहता था की अगर आप लोग धरती पर युद्ध करोगे इस से आपके साथ साथ हमको भी खतरा है हमारे पूरे ...
Life Motivation || Inspirational Quotes || Famous Quotes The objective of this is sharing of information.These are revelations, stories, anecdotes, mysteries, and information meant only for educational purposes.
टिप्पणियाँ