सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

About me

Welcome To Really True Factified

The objective of this is sharing of information. Please note our objective is not to hurt sentiments of any particular person, sect or religion. These are revelations, stories, anecdotes, mysteries, and information meant only for educational purposes and we hope they'd be taken likewise. The Broadcaster cannot be held accountable for authentication of content. 

If you have any question or answer in your mind or you If you want to know about the topic, then tell me in the comment You will try to help people completely.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mysterious people and events/रहस्यमयी लोग एवं घटनाएँ

                     रहस्यमयी लोग एवं घटनाएँ 1- वलिएंट थॉर - वलिएंट थॉर अमेरिका में आया था 1960 ये आदमी इस लिए खास बन जाता है क्युकी इस  आदमी का दावा था की ये शुक्र ग्रह से आया है और ये दावा कोई ऐसा वैसा दावा नहीं था इसने इस बात को साबित भी किया था। जब ये आदमी आया था उसे समय के अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसको मिलने के लिए बुलाया था और इस से मुलाकात भी की थी। अगर इस आदमी की बात की जाए तो इस आदमी का दिमाग लगभग 1200 तक था जबकि इस दुनिया में जो सबसे ज्यादा दिमाग वाला आदमी देखा गया है उसका दिमाग 258 तक ही था। इस आदमी ने कहा था की में शुक्र ग्रह से आया हो वही पर रहता हो और में यहा पर इस लिए आया हो क्युकी यहा पर जो युद्ध चल रहे है में उनको ख़तम करवाने आया हो। ये उस समय की बात है जब अमेरिका और रूस के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था और हालत ऐसे चल रहे थे की उन दोनों के बीच में परमाणु युद्ध न हो जाए वो कहता था की अगर आप लोग धरती पर युद्ध करोगे इस से आपके साथ साथ हमको भी खतरा है हमारे पूरे ...

9 crazy world records

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग देखिये दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग होते है जिनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड होता है किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने में लोगो को कभी सालों की मेहनत लगती है और तब वो जाकर वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाते है  ऐसे भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो आप लोग आराम से तोड़ सकते हो बस आप लोगो को थोड़ी से प्रक्टिक्स करनी होगी तो में आज आप लोगो को कुछ ऐसे ही वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताने वाला हो जो कभी मजेदार और इंट्रेस्टिंग है. जैसे दुनिया के सबसे ज्यादा भीड़ एक ही जगह  पर इक्कठा होने वाले रिकॉर्ड के बारे में सुना होगा ये रिकॉर्ड इंडिया के नाम है जो प्रयागराज शहर में कुंभ मेले में लगी थी। 1-  एक मिनट में सबसे ज्यादा फिंगर स्नेप (चुटकी बजाना ) का रिकॉर्ड - आप लोग ये ही सोच रहे होंगे की फिंगर स्नेप करना कोन सी बड़ी बात है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है जर्मनी के वेइबेनोहे शहर के एक लड़का निकलसे नडसडी ने बनाया था। 13 सितम्बर 2018 में एक मिनट में 334 बार फिंगर स्नेप की थी और लोगो को हैरानी में डाल दिया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आप लोगो को अपनी उंगलिया मज...

10 Ameging Taj Mahal Facts Part 2

1-दावे के साथ नहीं कहा जा सकता ताजमहल को किसने डिज़ाइन किया था पर कहा जाता है 37 लोगो ने मिल कर ताजमहल का डिज़ाइन किया था ये 37 वास्तुकार दुनिया से अलग अलग भुलाये गये था  2-ताज महल की नीव बनाते समय ताज के चारों तरफ बहुत से कुएँ खोदे गए इनमें पत्थर के सात सात महोगनी की  लकड़ियां डाली गया ये इसको मजबूत बनती है  महोगनी की  लकडिया में ये ख़ासियत है इनको जितनी नमी मिलती है ये उतनी ही मजबूत रहती है और इन लकड़ियां को नमी यमुना जी के पानी से मिलती है यमुना जी के पानी का  स्तर हर साल गिरता जा रहा है इस लिए साल2010 में ताज में दरारें देखी गई 3-1979 में एक भारतीय लेखक ने एक किताब लिखी थी जिसका नाम  था Tajmahal The True Story इस किताब में उन्होंने कई तर्क के सात ये दाबा किया था की ताज बने से पहले ये एक शिव मकबरा था और इसका नाम तेजोमहल था साल 2000 में अपनी बात को सिद करने के लिए ताज को खोदने की अर्ज़ी दी जिसको सुप्रीमकोट ने रद कर दिया कुछ लोगो के हिसाब से ताजमहल एक शिव मंदिर नहीं था बल्कि शाहजना ने ही ताज को बनवाया था  4-एक कहानी बहुत प्रसिद्ध है शाहजहाँ यमु...