सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

10 Ameging Taj Mahal Facts Part 2

Taj Mahal Part 2

1-दावे के साथ नहीं कहा जा सकता ताजमहल को किसने डिज़ाइन किया था पर कहा जाता है 37 लोगो ने मिल कर ताजमहल का डिज़ाइन किया था ये 37 वास्तुकार दुनिया से अलग अलग भुलाये गये था

 2-ताज महल की नीव बनाते समय ताज के चारों तरफ बहुत से कुएँ खोदे गए इनमें पत्थर के सात सात महोगनी की  लकड़ियां डाली गया ये इसको मजबूत बनती है  महोगनी की  लकडिया में ये ख़ासियत है इनको जितनी नमी मिलती है ये उतनी ही मजबूत रहती है और इन लकड़ियां को नमी यमुना जी के पानी से मिलती है यमुना जी के पानी का  स्तर हर साल गिरता जा रहा है इस लिए साल2010 में ताज में दरारें देखी गई

3-1979 में एक भारतीय लेखक ने एक किताब लिखी थी जिसका नाम  था Tajmahal The True Story इस किताब में उन्होंने कई तर्क के सात ये दाबा किया था की ताज बने से पहले ये एक शिव मकबरा था और इसका नाम तेजोमहल था साल 2000 में अपनी बात को सिद करने के लिए ताज को खोदने की अर्ज़ी दी जिसको सुप्रीमकोट ने रद कर दिया कुछ लोगो के हिसाब से ताजमहल एक शिव मंदिर नहीं था बल्कि शाहजना ने ही ताज को बनवाया था 

4-एक कहानी बहुत प्रसिद्ध है शाहजहाँ यमुना के दूसरी तरफ़ काले पथर  से दूसरा ताजमहल  बनाना चाहते थे बो मुमताज की तरह अपने लिए भी एक मकबरा बनाना चाहते थे लेकिन जब तक बो बनबाते अंग्रेजों ने उनको जेल में डाल दिया। पर कुछ लोग मानते है  ये सिर्फ एक  अफहबा है

5-ताजमहल का डिज़ाइन हुमायु के मक़बरे से प्रेरित लगता  है. हुमायु  शाहजहाँ के पर दादा थे. ताजमहल आगे आने वाले कई मकबरो के लिए प्रेरणा बना.

Taj Mahal Part 2

6-दूसरे विश्व युद्ध के समय सरकार ने मक़बरे के चारों तरफ़  बास का घेरा बनाकर सुरक्षा कवच बना दिया था जिसे हवाई हमले से बचाया जा सके. 1965 और 1971 पाकिस्तान युद्ध में भी ये ही किया गया था 

7-ताजमहल की सबसे ज्यादा लोकप्रियता इसके निणमार से जुड़ी प्रेम कहानी  से है वादशहा ने अपनी बेग़म मुमताज की याद में बनवाया था शाहजहाँ ने उनको मुमताज महल नाम दिया था जिसका मतलब महल का सबसे अनमोल रतन. महज 38 साल की उम्र में अपने 14 बे बचे को जन्म देते हुए उनकी मौत हो गयी थी बो उसे वक़्त में थी उनकी मौत से शाहजहाँ बहुत दुखी हुए थे और उनकी याद में ताज बनवाने का हुक़्क़ुम दिया था

8-पहले मुमताज को बुराणपुर में दफनाया गया था इसके बाद ताज बनाना शुरू हुआ उसके बाद मुमताज़
के शरीर को निकाल कर ताज के बगीचे में दफनाया गया ताज को बने में 22 साल लगे थे जब ताज बनकर तैयार हुआ उसके बाद उनको मुख्खा गुम्बंद के नीचे दफनाया गया.

9-शाहजहाँ का सारा ध्यान ताज की ख़ूबसूरत रूप देने में लगा हुआ था इसी बीच उनके ही बेटे औरंगज़ेब ने अपने ही पिता को कैद कर लिया शाहजहाँ से जब पूछा गया बो क्या चाहते है तब उन्होंने कहा उनको ऐसी  जगे रखा जाए जाहा से बो सीधे ताज को देख सके और उनकी इस ईशा को पूरा किया गया और बही  पर रहते हुए हुन्होने अपनी आखिरी सांस ली

10-ताज पर काफी कबीयौ ने कबिताये लिखी है उनमे से एक है रबिन्द्र नाथ टैगोर उन्होंने कहा था वक़्त के गाल पर एक आशु हमेशा हमेशा के लिए शाहजहाँ जानते थे ये दौलत ये शोहरत सब एक दिन ख़तम हो जाएगा इसलिये उन्होंने ताज बनवाया जिसे बो सबको याद रहे अपने प्रेम के लिए .

 प्रेम की ये इमारत हमेशा से दो लोगो के प्रेम की एक कहानी सुनाती  हुई आयी है और हमेशा सुनाती
 रहेगी।
             इस पोस्ट के लिया इतना ही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mysterious people and events/रहस्यमयी लोग एवं घटनाएँ

                     रहस्यमयी लोग एवं घटनाएँ 1- वलिएंट थॉर - वलिएंट थॉर अमेरिका में आया था 1960 ये आदमी इस लिए खास बन जाता है क्युकी इस  आदमी का दावा था की ये शुक्र ग्रह से आया है और ये दावा कोई ऐसा वैसा दावा नहीं था इसने इस बात को साबित भी किया था। जब ये आदमी आया था उसे समय के अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसको मिलने के लिए बुलाया था और इस से मुलाकात भी की थी। अगर इस आदमी की बात की जाए तो इस आदमी का दिमाग लगभग 1200 तक था जबकि इस दुनिया में जो सबसे ज्यादा दिमाग वाला आदमी देखा गया है उसका दिमाग 258 तक ही था। इस आदमी ने कहा था की में शुक्र ग्रह से आया हो वही पर रहता हो और में यहा पर इस लिए आया हो क्युकी यहा पर जो युद्ध चल रहे है में उनको ख़तम करवाने आया हो। ये उस समय की बात है जब अमेरिका और रूस के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था और हालत ऐसे चल रहे थे की उन दोनों के बीच में परमाणु युद्ध न हो जाए वो कहता था की अगर आप लोग धरती पर युद्ध करोगे इस से आपके साथ साथ हमको भी खतरा है हमारे पूरे ...

9 crazy world records

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग देखिये दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग होते है जिनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड होता है किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने में लोगो को कभी सालों की मेहनत लगती है और तब वो जाकर वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाते है  ऐसे भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो आप लोग आराम से तोड़ सकते हो बस आप लोगो को थोड़ी से प्रक्टिक्स करनी होगी तो में आज आप लोगो को कुछ ऐसे ही वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताने वाला हो जो कभी मजेदार और इंट्रेस्टिंग है. जैसे दुनिया के सबसे ज्यादा भीड़ एक ही जगह  पर इक्कठा होने वाले रिकॉर्ड के बारे में सुना होगा ये रिकॉर्ड इंडिया के नाम है जो प्रयागराज शहर में कुंभ मेले में लगी थी। 1-  एक मिनट में सबसे ज्यादा फिंगर स्नेप (चुटकी बजाना ) का रिकॉर्ड - आप लोग ये ही सोच रहे होंगे की फिंगर स्नेप करना कोन सी बड़ी बात है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है जर्मनी के वेइबेनोहे शहर के एक लड़का निकलसे नडसडी ने बनाया था। 13 सितम्बर 2018 में एक मिनट में 334 बार फिंगर स्नेप की थी और लोगो को हैरानी में डाल दिया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आप लोगो को अपनी उंगलिया मज...